पिठोरिया में नाबालिक की गोली मारकर हत्या…..

0
15

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/ पिठोरिया: पिठोरिया थाना अंतर्गत कोकदोरो मदनपुर में एक नाबालिक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मदन पुर निवासी अजीम अंसारी का पुत्र सकलेन अंसारी लगभग 12 साल को उनके चाचा ईदुल अंसारी के नाबालिग बेटे अफसर अंसारी लगभग 16 साल ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि घटना लगभग शाम 4:00 बजे की है। घटना मृतक के घर के समीप है 50 मीटर दूरी पर एक फुटबॉल मैदान पर घटी है। शाम लगभग 5:00 बजे नाबालिक कि लाश को उनके चाचा ईदुल अंसारी ने मृतक के घर के कुछ दूरी पर ही फेकने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। लाश को देखने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बीच मृतक के घर के बगल में ही रहने वाले उनके चाचा ईदुल का घर पूरी तरह से सन्नाटा था। कोई भी घर में मौजूद नहीं थे।

बताया जाता है कि मरने और मारने वाले दोनों नाबालिग हमेशा साथ में ही रहा करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि, कोकदोरो जमुवारी स्थित पहाड़ में अक्सर दोनो नाबालिग अपने दोस्तों के साथ जुआ भी खेला करते थे। आशंका जताई जा रही है कि जुआ खेलने के दौरान ही कुछ बकझक हुई हो, और नाबालिग आरोपी अपने घर से पिस्तौल निकालकर अपने चचेरे भाई को गोली मार दी। फिलहाल घटनास्थल पर पिठोरिया पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वारदात को अंजाम क्यों दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.