सुबोधकांत सहाय की दो टूक- भाजपा के खिलाफ बंदर भी खड़ा होगा, तो मैं उसके साथ खड़ा रहुंगा…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचें।  लालू यादव से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने उनसे मुलाकात करने की अनुमति के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम सूचना देकर आए थें। बिना सूचना के मैं कोई काम नहीं करता हूं।

जानकारी देते चलें कि बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनावी गहमागहमी बढ़ चुकी है और इस गहमागहमी के बीच लगातार राजद सुप्रीमों से मुलाकात करने विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता प्रतिदिन रिम्स में पहुंच रहे हैं। यूं कहें कि रिम्त में लालू प्रसाद यादव का दरबार सजा हुआ है।

वहीं लालू प्रसाद से मुलाकात कर दूसरे दरवाजे से बाहर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाच ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ांस निकाली। सुबोधकांत सहाय ने ये भी कहा कि भाजपा के खिलाफ मुझे जहां भी खड़ा होना पड़ेगा मैं वहां खड़ा रहुंगा।

गौरतलब है की कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने 21 मार्च तक लालू प्रसाद से होने वाली मुलाकात पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.