Categories
अपराध

आईएएस पूजा सिंघल मामले में प्रदेश भाजपा और जेएमएम आमने-सामने….

5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के पीछे खड़ी है: दीपक प्रकाश
कांग्रेस भी भ्रष्टाचार में बराराबर की हिस्सेदार, जिम्मेवारी से भाग नही सकतीः दीपक प्रकाश
प्रदेश भाजपा ने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाने का किया अनुरोध।

राँची: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद विपक्षी दल भाजपा, हेमंत सरकार पर हमलावर है। शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि रघुवर दास के कार्यकाल में आइएएस, पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के दो मामलों में क्लीन चीट दे दी गई थी। क्या भाजपा क्लीनचीट देने के मामले की जांच की मांग करती है? इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि हां, पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच होनी चाहिये। चतरा और खूंटी में डीसी पद पर रहते हुए पूजा सिंघल ने जो भ्रष्टाचार किये, जिसमें उन्हें क्लीनचीट दिया गया था, उसकी भी जांच होनी चाहिये। दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। जिन लोगों ने भी गलत काम किया है उनपर कार्रवाई होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक प्रकाश ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का मोदी सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की मजबूत होती जड़ों पर प्रहार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वे भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़े हो गयें। पूजा सिंघल के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत मिले हैं। ऐसे में सीएम का गीदड़ भभकी वाला बयान हास्यास्पद है। दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई के मामले पर मुख्यमंत्री और जेएमएम के प्रवक्ता का अलग-अलग बयान है। प्रवक्ता का बयान है कि वे भ्रष्टाचार की लड़ाई के खिलाफ खड़े हैं, जबकि सीएम भ्रष्टाचारियों के बचाव में खड़े हैं। बौखलाहट में सीएम और जेएमएम की दिशा अलग-अलग हो गई है। इससे जाहिर है कि भ्रष्टाचारियों के पीछे सरकार की पूरी शक्ति लगी हुई है। बिना सरकार की सहभागिता के इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है।

ईडी को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिएः दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कहा कि ईडी को अपने जांच का दायरा और बढ़ाना चाहिए। कई ऐसे जिला खनन पदाधिकारी हैं, जो अवैध कमाई कर अवैध जगहों पर पहुंचा रहे हैं। ईडी इसकी भी जांच करे तो ये सामने आयेगा कि खान और खनिज की लूट में और कौन-कौन से राजनेता, पुलिस, पदाधिकारी शामिल हैं। दीपक प्रकाश ने कहा कि सीएम में अगर नैतिकता है, तो पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा करें और झारखंडवासियों की भावना के अनुरूप इस्तीफा दें।

कांग्रेस भाग नहीं सकती, वह भी बराबर की हिस्सेदारः दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया। कहा कि कांग्रेस अपने चाल और चरित्र को नहीं बदल रहा है। झारखंड का पुराना इतिहास रहा है कि जब-जब कांग्रेस के साथ किसी की सरकार बनी है, तब-तब राज्य में भ्रष्टाचार का पैमाना बढ़ता गया है। इसका उदाहरण कोड़ा सरकार है। कांग्रेसियों ने उनकी सरकार में मधु खा लिया और कोड़ा मधु कोड़ा के लिए छोड़ दिया। कांग्रेस इस प्रकरण से भाग नहीं सकती है, वह भी इसमें बराबर की भागीदार है।

भाजपा एक झूठ को बार-बार बोल कर सत्य करना चाहती हैः जेएमएम
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और आईएएस राजबाला वर्मा को भी अभियुक्त बनाया जाएः जेएमएम

आरोप-प्रत्यारोप के बीच जेएमएम विधायक, सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि भाजपा एक झूठ को बार बार बोल कर उसे सच साबित करना चाहती है। भाजपा के तात्कालीन सरकार ने पूजा सिंघल को पहले ही भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चीट दे चुकी है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को यह बताना चाहिए कि, कौन सही हैं। जेएमएम किसी भी भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं। भाजपा अपनी राजनीति थोपना चाहती हैं।

दीपक प्रकाश को तात्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और अधिकारी राजबाला बर्मा पर भी ब्यान देना चाहिएः सुप्रीयो भट्टाचार्या

वहीं जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने तात्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और अधिकारी राजबाला वर्मा को भी अभियुक्त बनाया जाना चाहिए। खूंटी ज़िला मे हुए मनरेगा लूट में रघुवर दास और राजबाला वर्मा भी शामिल रहे हैं। जेएमएम यह मांग करती है कि इन पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपना वक्तव्य देने का काम करे।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *