Categories
अपराध

समाजसेवी अंजय बैठा से रंगदारी मांगने और अनिल सिंह मुंडा पर फायरिंग करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार….

7

रिपोर्ट- वसीम, बिनोद….

रांचीः कांके के वरिष्ठ समाजसेवी सह सुकुरहुट्टू उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार अंजय कुमार बैठा से अपराधी “लव कुश शर्मा” के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और कांके प्रेम नगर निवासी जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर रांची पुलिस ने दोनो ही मामले का उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया।

रंगदारी के लिए जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पर किया था हमला, और अंजय बैठा से मांगी थी 10 लाख की रंगदारीः

जानकारी देते चलें कि, 12 फरवरी 2022 को अज्ञात अपराधियों द्वारा कांके प्रेम नगर निवासी जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पर गोलियां चलाई गई थी, जिससे अनिल सिंह मुंडा गंभीर रूप से जख्मी हो गए थें। काफी मसक्कत के बाद चिकित्सकों ने अनिल सिंह मुंडा की जान बचाई थी। अस्पताल से वापस लौटने के बाद भी अपराधियों द्वारा फोन पर 20 लाख रुपए तथा उनके घर में पर्चा फेंक कर रंगदारी मांगी गई। इसी घटना के तुरंत बाद काके के समाजसेवी अंजय कुमार बैठा से भी फोन पर अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई थी। मामले की लिखित शिकायत अंजय कुमार बैठा ने कांके थाना में दर्ज करवा कर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
अंजय कुमार बैठा द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार दिनांक 25/4/2022 को रात लगभग 10 बजे अंजय कुमार बैठा के मोबाइल फ़ोन 9546772625 नम्बर पर 917481552 अज्ञात नम्बर से कॉल आया था। फोन करने वाला खुद को कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा बताते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था और नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी। पुनः दूसरे दिन 26/4/2022 को दोपहर 12 बजे उसी नम्बर से दोबारा फोन करके अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताए हुए जगह पर पैसा पहुंचाने की बात कही गई थी। धमकी देने के दौरान रंगदारी मांग रहे अपराधी ने कहा कि अनिल सिंह मुंडा को मैंने ही गोली मरवाया था और मोरहाबादी की घटना में भी मेरी ही संलिप्तता थी। इसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप पर लगातार धमकी भरा मैसेज भी आ रहा है।

दो अपराधी बिहार के मुंगेर जिला निवासी और एक कांके थाना क्षेत्र का ही निवासी हैः

इस मामले पर एसएसपी रांची द्वारा मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। जिसके बाद कांके पुलिस ने इन दोनों घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में 1)विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ विक्की 2)सूरज कुमार सिंह, 3) शुभम सिंह उर्फ गोलू शामिल है।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *