नामकुम प्रखंड के बंधुआ पंचायत में लगाया गया “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम”, ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की रखी मांग…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

नामकुम प्रखंड के बंधुआ पंचायत में लगाया गया “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम”, ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की रखी मांग…

रांचीः बुधवार को नामकुम प्रखंड के बंधुआ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने अंचल से लगान रसीद निर्गत करने, ऑनलाइन खाता प्लॉट का संधारणकरने, वृद्धा, विधवा विकलांग पेंशन में हो रही परेशानी एवं जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही परेशानी, मनरेगा के तहत किए गए कार्य में लगभग 2 सालों से लंबित भुगतान करने, विद्यालय के जर्जर भवन के स्थान में नए भवन का निर्माण करने, जेएसएलपीएस द्वारा पंचायत की महिलाओं को बीमार बकरी आवंटित करने, उनकी मृत्यु होने, उसके स्थान पर उसकी क्षतिपूर्ति के लिए अब तक कोई कार्रवाई ना होने के संबंध में आवाज उठाई साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मौक पर पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सवाल उठाया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में जानकारी चाही।

बंधुआ पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण.

ग्रामीणों ने पंचायत और प्रखंड कार्यालय में कार्य दिवस के दिन अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग रखीः

उपस्थित आम जनता ने आवास, राशन कार्ड में त्रुटि, राशन और राशन कार्ड आवंटन में गड़बड़ी, स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल की समस्या सहित पंचायत दिवस के दिन पंचायत में अधिकारियों की उपस्थिति, प्रखंड कार्य दिवस के दिन प्रखंड में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधी बातों को रखा एवं आधार कार्ड में सुधार हेतु सभी पंचायतों में शिविर लगाने की मांग भी रखी। ग्रामीणों ने जनता दरबार में आयी समस्या का निराकरण करने एवं इसकी जानकारी पंचायत में देने की भी बात कही।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी रहें मौजुदः

इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, प्रखंड प्रमुख रीता रजनी कुजूर,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, अंचल अधिकारी शुभ्रा रानी,पंचायत के मुखिया विष्णु सिंह मुंडा, उप मुखिया गणेश महतो, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, कुटियातू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजलि लकड़ा, सहित सभी वार्ड सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, श्रम विभाग, नामकुम थाना के प्रभारी और  मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.