छात्रों का एक 1 वर्ष बर्बाद ना हो, इसे लेकर रांची विश्व विद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षाएं की शुरू…..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश के विश्वविद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, लेकिन छात्रों का 1 वर्ष बर्बाद ना हो इसे लेकर  रांची विश्वविद्यालय ने 1 सितंबर से ऑफलाइन परीक्षाएं कराना शुरू कर दिया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा संचालक प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 1 सितंबर से परीक्षा करानी शुरू कर दी है। अलग-अलग विषयों की परीक्षा चल रही है, परीक्षा केंद्र बनाते समय दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है, वहीं छात्रों को ज्यादा दूर की यात्रा न करनी पड़े इसके लिए परीक्षा केन्द्र नजदीक में ही बनाया गया है। अब तक जिन-जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उसमें छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही है।

राज्यपाल ने राज्य के कुलपति से वीडियो कांफ्रेंसिंग करने के दौरान ग्रेजुएट, चतुर्थ सेमेस्टर और अंडर ग्रेजुएट सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा कराने की बात कही थी, जिस पर विश्वविद्यालय ने आपदा प्रबंधन विभाग को एक पत्र परीक्षा के संदर्भ में लिख कर दिया है, जैसे ही वहां से परीक्षा कराने की अनुमति मिलती है वैसे ही अन्य परीक्षाएं 15 दिनों के अंदर शुरू करा दी जाएगी। जो छात्र दूसरे राज्य से परीक्षा देने में वंचित रह जाएंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.