रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः सदर अस्पताल रांची और रिम्स से हटाए गए 155 सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली की मांग को लेकर रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल, सोमवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने मांग पत्र देखने के बाद स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि अविलंब पूर्व में सुरक्षा व्यवस्था से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की बहाली की जाए, क्योंकि सभी 155 सुरक्षा कर्मी झारखंड के स्थानीय आदिवासी और मूलवासी हैं। ये सभी सुरक्षाकर्मी पिछले 7 सालों तक अपनी सेवा दे चुके हैं, वो भी मामूली मानदेय पर, इसलिए इन लोगों की बहाली जल्द से जल्द होनी चाहिए।

मौके पर स्वास्थ्य सचिव, कमल किशोर सोन ने का कि जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नियुक्ति का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में झारखंड इंटक महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, निशा भगत, समाजसेवी वंदना गुप्ता और रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोबीन अंसारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.