पुलिस, प्रशासन और भू माफियाओं के गठजोड़ से हो रही है जीएम लैंड की अवैध खरीद बिक्रीः आरती कुजूर अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

0
4

रिपोर्ट- सूरज कुमार…

रांचीः जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, आरती कुजूर और कुटियातु पंचायत की पंचायत समिति सदस्य, अंजलि लकडा ने नामकुम प्रखंड के सरवल मौजा में गैरमजरूआ जमीन की लूट के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।

आक्रोशित ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नामकुम प्रखंड के सरवल मौजा अंतर्गत गैरमजरूआ जमीन को कुछ भू-माफिया कब्जा करने की नियत से जेसीबी से मिट्टी भरने का काम करवा रहे थें, जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, सूचना मिलने पर ग्रामीण उक्त गैरमजरुआ जमीन पर पहुंचे और कार्य करवा रहे लोगों से कागजात की मांग की, लेकिन उनके पास कोई कागजात नही थी। उल्टे कार्य करवा रहे जमीन दलालों ने ग्रामीणों को ही जमीन से हटने की धमकी देने लगें, और नही हटने पर जान मारने की धमकी भी देने लगें, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एकजुट होकर भू- माफियाओं को जमीन से खदेड़ भगायाl

ग्रामीणों का कहना है नामकुम प्रखंड में रिंग रोड़ बन जाने के बाद से इस क्षेत्र में जमीन लूट बढ़ गई है। जमीन दलाल इस क्षेत्र में लगातार फर्जी कागजात तैयार करवा कर गांव में मौजुद जीएम लैंड पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि गैरमजरुआ जमीन की बंदोवस्ती से पहले ग्रामसभा से प्रमिशन भी नही लिया जाता है। ग्रामीण और ग्राम प्रधान लाल सिंह मुंडा ने आरोप लगाया कि दलालों को जमीन का पर कब्जा दिलवाने का काम पुलिस कर रही है, और गैरमजरुआ जमीन का अवैध पेपर अंचलाधिकारी और अंचल कर्मियों की साठगांठ से तैयार किया जा रहा है। इन लोगों के मिली भगत से ही क्षेत्र में एक षड्यंत्र के गैरमजरुआ जमीन की लूट हो रही है।

मौके पर ग्राम प्रधान लाल सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य डोमना मुंडा और ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.