People queued at liquor shops since morning

0
4

Report- Binod Sony…

राँची: झारखण्ड सरकार द्वारा लॉक डाउन 4.0 में छूट की घोषणा करते हुए सूबे में शराब की दुकानें खुली , वैसे ही शराब दुकानों पर लोगो की भीड़ नजर आने लगी । वही प्रदेश सरकार ने राजस्व वृद्धि का निर्णय लेते हुए इससे पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए शराब के दामो में 22% की वृद्धि की है। इसके बावजूद भी सूबे की राजधानी राँची में भी सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लोग सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस दौरान शराब दुकानों के बाहर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त करते हुए पुलिस की तैनाती की गयी है। ताकि शराब दुकानों के बाहर अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। वही शराब खरीद कर लौट रहे लोगो के चहरे पर इसकी खुशी भी साफ दिख रही थी । वही लोगो का कहना था की बहुत दिन हो गया था सो सोचा थोड़ा गलातर किया जाए, वही दामों में बढ़ोतरी पीकर कहा की दामो में पहले की तुलना में 22% की बढ़ोतरी हुई है पहले जो 600₹ में मिलता था आज उसके लिए 760₹ देने पड़े।
गौरतलब है की उत्पाद सचिव विनय चौबे ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि 20 मई बुधवार से राज्य में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी सुविधानुसार दुकान से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है. इसके लिए https://jhexcisetoken.nic.in/excisetoken/ पर जाकर ई-टोकन लेना होगा। होम डिलेवरी के लिए जोमैटो और स्विगी पर ऑर्डर कर सकते हैं. उत्पाद सचिव ने बताया कि शराब MRP पर नहीं मिलेगी। राज्य के राजस्व के बड़ाने के लिए कस्टमर को शराब के लिए MRP से 20-22% ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। ई-टोकन के जरिये कैसे खरीद सकते हैं शराब, अपनी सुविधानुसार दुकान एवं टाईम स्लॉट का चयन कर ई-टोकन प्राप्त करें।

यह टोकन आपको लंबी लाईन से बचाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए है।

एक मोबाईल संख्या पर 1 दिन में सिर्फ एक टोकन निर्गत कराया जा सकता है।

टोकन प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के किसी दुकान एवं क्रय के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच किसी एक घंटे के स्लॉट का चयन कर सकते हैं।

प्रतिदिन के स्लॉट एक दिन पहले से आवेदन के लिए उपलब्ध होंगे। किसी भी स्लॉट के शुरु होने से पहले तक उस स्लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। चयनित स्लॉट में उपलब्धता के आधार पर टोकन निर्गत होगा।

यदि आप मोबाइल का उपयोग कर आवेदन कर रहे हैं, तो टोकन आपके मोबाईल पर उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही SMS द्वारा भी सूचित किया जाएगा। यदि आप डेस्क टॉप कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप टोकन का प्रिंट आउट ले कर जा सकते हैं। टोकन का विवरण आपके मोबाईल पर भी SMS के माध्यम से उपलब्ध होगा

टोकन हेतु आवेदन के दौरान आपको किसी एक मान्य पहचान पत्र (वोटर पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार, पैन कार्ड) की संख्या दर्ज करानी होगी और इसे टोकन के साथ अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.