दुर्गोत्सव को लेकर पिठोरिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन से करवाया गया अवगत…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- दुर्गा पूजा को ले कर मंगलवार को पिठोरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी गौतम कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने त्योहार को ले कर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाइन की जानकारी सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों को दी।

थाना प्रभारी ने दुर्गोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन से अवगत करवायाः

थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा की न्यायालय के आदेशानुसार त्यौहार में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। प्रतिमा विसर्जन के दिन पूजा समिति ड्रोन कैमरा से विसर्जन जुलूस की पूरी रिकॉर्डिंग करेंगे, साथ ही त्योहार को देखते हुवे नशेड़ियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

दुर्गोत्सव में पूजा पंडालों के पास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएः हकीम अंसारी

वही बैठक में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य सह आजसू पार्टी रांची जिला के कार्यकारी अध्यक्ष, हकीम अंसारी ने कहा कि पिथोरिया क्षेत्र में हर त्यौहार हम सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारगी के साथ मनाते आ रहे हैं। निश्चित तौर पर दुर्गा पूजा भी शांति, आपसी प्रेम भाई चारगी के साथ मनाया जाएगा। हकीम अंसारी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पूजा पंडालों पर पुलिस की गस्ती बढ़ाई जाए।

पिठोरिया पूजा समिति के अध्यक्ष, अनिल केशरी ने पूजा के हर समय सारणी की दी जानकारीः

पिथोरिया दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, अनिल केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 3 अक्टूबर को प्रतिपदा के दिन प्रातः 7 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी और 9:30 में कलश की स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगा। वहीं प्रतिपदा से 11 अक्टूबर तक चंडी पाठ के साथ रामचरितमानस का पाठ होगा, साथ ही प्रतिपदा से 11 अक्टूबर तक रात्रि 8 से 11 बजे तक कथावाचक शिवम शुक्ला जी महाराज के द्वारा कथा सुनाई जाएगी। 8 अक्टूबर को षष्ठी पूजा और रात्रि में 7 बजे बेलवरण की पूजा होगी। 9 अक्टूबर को प्रातः 8 नवपत्रिका प्रवेश होगा। 10 अक्टूबर को सप्तमी पूजा होगी। 11 अक्टूबर को महाष्टमी पूजा और प्रातः 6:52 में संधि बलि होगी। 12 अक्टूबर को दशमी पूजन के साथ प्रातः 10 बजे नवपत्रिका का विसर्जन किया जाएगा। वहीं विजयदशमी के उपलक्ष में मेला का आयोजन किया गया है और सायं 4 बजे भजन-कीर्तन के साथ मां भवानी की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से एसआई सुनील कुमार दास, एएसआई अमृत प्रसाद मेहता, पूर्व जीप सदस्य मोहम्मद मजीद अंसारी, राजद नेता सलिल अंसारी, सरवन गोप, जितनाथ बेदिया, मीना देवी, दिलेश्वर साहू, सुरेश राम, मनोज राम, वसीम अकरम, जुल्फान खान, शहबाज, उज्ज्वल पाहन सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.