रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : इन दिनों कोरोना महामारी के कारन लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। हर किसी के समक्ष रोजी रोटी की समस्या मुंह बाएं खड़ी है। सोमवार को राजधानी रांची स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने अपने परिवार वालों के साथ मिल कर अनोखा प्रदर्शन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने की मांग रखी।
वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाली-कटोरा लेकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि जल्द से जल्द वेंडर्स मार्केट को खोला जाए। दुकानदारों का कहना है कि सरकार, प्रशासन और निगम हमें फुटबॉल ना समझे हम इंसान हैं। हमारे बच्चे भी भूखे हैं, सरकार बताएं हम क्या खाएं और अपने बच्चों को क्या खिलाएं? राजधानी रांची में जहां एक तरफ शॉपिंग मॉल छोड़ कर लगभग सभी दुकानें खुल चुकी है, वहीं वेंडर मार्केट अभी तक नहीं खुला है, जिस कारन यहां के दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस अनोखे प्रदर्शन पर प्रदेश बीजेपी का कहना है कि सरकार वेंडर्स मार्केट के दुकानदारों के साथ न्याय नही कर रही ही। राज्य सरकार को कोरोना प्रोटोकॉल के सारे नियमों का पालन करते हुए अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट को खोलने दोने की अनुमति देनी चाहिए।
बताते चलें की इस मार्केट में लगभग 400 से ज्यादा दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं, जो रांची नगर निगम द्वारा इन लोगों को आवंटित किया गया है। इनके जिविकोपार्जन का एक मात्र साधन इनकी दुकानें ही है और बिते मार्च माह से ही इनकी ये दुकानें वंद है, जबकि मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित डेली मार्केट की दुकानें खुली हुई है। इस हालात में रांची नगर निगम को वेंडर्स मार्केट के दुकानदारों की समस्या पर ध्यान देना जरुरी है, क्योंकि एक ही निगम क्षेत्र में निगम की दोहरी नीति नजर आ रही है, जो किसी भी हालत में जायज नही है।