27 फरवरी को राँची जिला के हर गांव-पंचायत में ढोल-नगाड़ों के साथ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता निकालेंगे जनजागरण मार्च…….

0
3

रिपोर्ट :- वसीम अकरम….

राँची: युवा परिवर्तन के वाहक हैं तथा झारखंड एवं देश के भविष्य निर्माता हैं। यह समय युवाओं को आगे आकर समाज का नेतृत्व थामने का है, अपने सामाजिक दायित्वों को समझने का है। जब तक झारखंड का प्रत्येक युवा क्षेत्र के विकास में अगुआ की भूमिका में नहीं आता है, तब तक आजसू पार्टी सभी युवाओं के साथ खड़ी रहेगी।

झारखंड की वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन करते हुए आजसू पार्टी दूरगामी राजनीतिक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। जनता को जागृत करना, जनता के बीच रहना तथा उनकी आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक पहुँचाना ही आजसू पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मूल मंत्र है। जनमानस के साथ चलना आजसू पार्टी की प्रतिबद्धता रही है।

Ajsu

उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने राँची जिला के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा एवं हर स्तर के पदाधिकारियों का कार्य निर्धारण भी किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम विकास की बुनियाद आधारित राजनीति करते हैं। झारखंडी विचारधारा की राजनीति करते हैं। लोगों के दिलों में जगह बनाने की राजनीति करते हैं। झारखंडी मूल्यों, संस्कृति एवं स्वाभिमान की सुरक्षा आजसू पार्टी का एकमात्र उद्देश्य एवं लक्ष्य है। हमारी लड़ाई अपने समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए है।

हमारा संघर्ष एवं हमारी यह लड़ाई और व्यापक हो तथा राज्य के हर गली, मोहल्ले, हर पंचायत, हर प्रखण्ड तक पहुँचे, इसी उद्देश्य के साथ हमने जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के माध्यम से आजसू पार्टी जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से आगे लाना चाहती है।

• पाँच सौ पिलर मेंबर ने दिया जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम में योगदान

ओरमांझी में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ 500 पिलर मेंबर ने जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान से जुड़कर आजसू पार्टी को योगदान दिया। इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि हमने लड़कर इस राज्य का निर्माण किया, अब इसे गढ़ने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। राज्य के युवाओं को आगे आना होगा और अपनी आवाज़ बुलंद करनी होगी। आज झामुमो महागठबंधन की सरकार ने झारखण्ड एवं झारखण्डियों की पहचान को खतरे में डाल दिया है, यह वक़्त चुप बैठने का नहीं है। हर नगर, हर गांव, हर टोला-मोहल्ला के लोगों को जागृत करना होगा, उन्हें राज्य गठन के मूल उद्देश्य को समझाना होगा। झारखण्डियों को एकजुट करने की जिम्मेदारी हम सभी पर है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड एवं झारखण्डियों के विषयों पर आजसू पार्टी समझौता नहीं करेगी। आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव के साथ एक नए उलगुलान का आगाज होगा।

• ढ़ोल-नगाड़े के साथ 27 फरवरी को राँची जिला के हर गांव-पंचायत में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता जनजागरण मार्च करेंगे तथा 7 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए आह्वान करेंगे। साथ ही वर्तमान सरकार, जो सत्ता में आने के बाद घोर निद्रा में सो गयी है, उसे जगाने की कोशिश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.