IIIT संस्थान निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में बरती जा रही है लापरवाही, जिप सदस्य हकीम अंसारी के नेतृत्व में सौंपा गया मांगपत्र…

0
6

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः कांके प्रखंड के सांगा क्षेत्र में आई.आई.आई.टी. के द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं। इसे लेकर बीते 13 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की बैठक और स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले भी बैठक किया जा चुका है। ग्राम सभा का आरोप है कि आई.आई.आई.टी. द्वारा गलत तरीके से रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।

बुधवार को इसी मामले को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति, सांगा सियार टोली के बैनर तले जिप सदस्य हकीम अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 8 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची उपायुक्त, और उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को सौंपा। मौके पर कांके के जिप सदस्य हकीम अंसारी ने संस्थान और विभाग को चेतावनी देते हुए कहा, कि हमारी मांगों को नजर अंदाज कर यदि जबरन भूमि अधिग्रहण किया जाता है, तो पूरे क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे, जिसकी जवाबदेही संस्थान और विभाग की होगी। हकीम अंसारी ने उम्मीद जताई है, कि झारखंड में जल जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हम गरीब किसानों की मदद करेंगे।

रैयतों की मुख्य 8 मांगेः

1) आईआईआईटी संस्थान को सरकार द्वारा कितना गैरमजरूआ एवं कितना रैयती प्लॉट हस्तांतरित किया गया है, उसके कागजात और एनओसी का पेपर स्थानीय संघर्ष समिति को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए एवं कोई भी सिविल वर्क शुरू करने से पहले रैयती प्लॉट का मुआवजा दिया जाए और जिस प्लॉट पर मकान बना हुआ है, उस जमीन को छोड़ दिया जाए या पुर्नवास की व्यवस्था की जाए। चाहे वह जमीन जीएम लैंड हो या रैयती।

2) IIIT एक सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान है, इसके अंतर्गत जो भी सिविल कार्य (जैसे बाउंड्री भवन निर्माण आदि) को जिस कॉन्ट्रैक्ट को मिलेगा उस सिविल कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट में सांगा और सियार टोली के ग्रामीणों को ही कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए और भविष्य में संस्थान का मेंटेनेंस कार्य या किसी नये भवन का निर्माण या कैंपस के अंतर्गत मेस आदि हर प्रकार की निविदा में पहली प्राथमिकता सांगा सियारटोली के ग्रामीणों को ही दिया जाए। दूसरी प्राथमिकता मालश्रृंग पंचायत को और तीसरी प्राथमिकता कांके प्रखंड के योग्य लोगों को ही दिया जाए।

3) यहां बनने वाले IIIT संस्थान में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी में स्थानीय सांगा और सियार टोली के लोगों को ही पहली प्राथमिकता दिया जाए, और दूसरी प्राथमिकता मालश्रृंग पंचायत को और तीसरी प्राथमिकता आसपास के पंचायतों को योग्यता के अनुसार दी जाए।

4) संस्थान में प्रवेश शुल्क ग्राम पंचायत सांगा और मालश्रृंग पंचायत के छात्रों का माफ रहे। यहां के छात्रों के लिए 25% सीट आरक्षित कर दिया जाए। जिनका एडमिशन IIIT के एडमिशन मानदंड के अनुसार नहीं बल्कि आरक्षण के अनुसार होगा और यदि 25% सीट उपर्युक्त पंचायत के छात्रों से भर जाने के बाद भी उपर्युक्त पंचायत के छात्रों में योग्यता होगी तो एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

5) ग्राम सांगा का खाता संख्या 55 प्लॉट संख्या 1423 के अंश में महतो श्मशान घाट एवं लोहरा श्मशान घाट है। इस अंश में कोई भी काम नहीं किया जाए एवं श्मशान घाट आने जाने के लिए रास्ता छोड़ा जाए और खाता संख्या 267 प्लॉट संख्या 394 में देवस्थल है एवं सरना सोहराय डायर जतरा का स्थान है। यहां संस्थान द्वारा कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाए, क्योंकि यह स्थान ग्रामीणों के धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है।

6) संस्थान यहां किसी भी कार्य को शुरु करने से पहले सांगा और सियार टोली के स्थानीय समिति से परामर्श लेकर ही कार्य करेगा।

7) IIIT संस्थान के बोर्ड ऑफ मेम्बर में सांगा और सियार टोली के स्थानीय योग्य व्यक्ति को सदस्य बनाया जाए।

8) उपर्युक्त बिंदु में IIIT संस्थान द्वारा स्थानीय संघर्ष समिति सांगा सियारटोली को लिखित इकरारनामा देना होगा और इकरारनामा में यह लिखित होगा, कि स्थानीय संघर्ष समिति सांगा सियार टोली के मांगों में प्राथमिकता के आधार पर हर बार शामिल किया जाएगा एवं संस्थान से आय का 20% सांगा सियारटोली के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।  

प्रतिनिधि मंडल में ज़िला परिषद सदस्य सह स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक हकीम अंसारी, मलश्रृंग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह स्थानीय संघर्ष समिति के संरक्षक लखन उरांव, अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा, सचिव मुर्तजा अंसारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन चन्द्र यादव,  उपाध्यक्ष अटल बिहारी सिंह, उपाध्यक्ष असलम अंसारी, उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, उप कोषाध्यक्ष मनिरुद्दीन अंसारी, ग्राम प्रधान राज कुमार पाहन, कार्यकारणी सदस्य खालिक अंसारी, यासीन अंसारी, आरिफ अंसारी, संजय महतो, सुरेन महतो, मोहम्मद अल्तमस समेत कई लोग शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.