जमीन कारोबारी सह सीपीआई-एम नेता सुभाष मुंडा की हत्या, 27 जुलाई को रांची बंद का आह्वान…

0
15

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रात साढ़े आठ बजे बाईक सवार अपराधियों ने की सुभाष मुंडा की हत्या।

हटिया और मांडर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

जमीन कारोबार से भी जुड़े हुवे थें सुभाष मुंडा।

स्वर्गीय जमीन कारोबारी, कमल भूषण के सहयोगी भी रह चुके हैं सुभाष मुंडा।

जमीन कारोबारी कमल भूषण और उसके अकाउंटटेंट की हत्या भी अपराधियों ने की है।

रांची: सीपीआई-एम नेता सह जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की बीती रात नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित दलादिली चौक के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त रात 8:30 बजे सुभाष मुंडा अपने कार्यालय में बैठे हुवे थें, तभी बाइक से कुछ अपराधी पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही सुभाष मुंडा की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गाएं और आक्रोश में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगें। लोग इतने आक्रोशित थें, की वाहनों पर तोड़फोड़ की और दुकानों में आगजनी भी की।

घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी और स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने सिटी एसपी के वाहन पर भी तोड़फोड़ की, जिसके बाद 5 थानों की पुलिस वहां पहुंची और काफी देर तक समझाने के बाद लोग शांत हुवे और सड़क जाम हटाया गया। फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर कुछ आदिवासी संगठन और छात्र संघ ने 27 जुलाई को रांची बंद का आह्वान करते हुवे 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष मुंडा जमीन के कारोबार से जुड़े हुवे थें। स्वर्गीय जमीन कारोबारी, कमल भूषण के सहयोगी भी थें। कमल भूषण की हत्या भी अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी। कुछ दिनों पूर्व कमल भूषण के अकाउंटेंट की भी हत्या हो चुकी है। सुभाष मुंडा दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

कूल मिला कर ये मामला जमीन कारोबार से ही जुड़ा हूवा प्रतीत होता है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.