रिपोर्ट:- अशोक कुमार….
धनबाद: धनबाद रेल मंडल के पाथरडीह मोहन बाजार के समीप पुराना रेलवे साइडिंग में खड़ी यात्री ट्रेन की बोगी में आज अचानक आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते आग पूरे बोगी को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटे उठते देख आस पास के लोग और रेल कर्मी घटनास्थल की तरफ दौड़े। गनीमत थी की बोगी खाली थी।अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के बाद रेल कर्मचारी और स्थानीय लोग आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले लिया था की उसकी लपटे दूसरे बोगी को भी अपनी चपेट में ले रहा था। जिसके बाद लोगों ने रेलवे अधिकारी और अग्नि शमन विभाग को सूचना दी तब तक आग बोगी को जला कर राख कर चुकी थी।
घंटो बाद अग्नि शमन विभाग मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई। वही इस घटना के बाद उसके उठते धुएं के गुब्बारे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना है की पुराना स्टेशन के पास असामाजिक तत्वाें का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने सिगरेट या जान बूझ कर आग लगा दी हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।