दहेज के लिए पिठोरिया के कोनकी गांव में विवाहिता की हत्या, मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः पिठौरिया थाना अंतर्गत ऊपर कोनकी गांव में विवाहिता अनवरी प्रवीण, पति एनामुल अंसारी का शव उसके ससुराल में ही फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना गुरुवार रात लगभग 7 बजे की है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर लगाया हत्या का आरोपः

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पिठौरिया पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज चुकी है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पिठौरिया थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि, फिलहाल जांच किया जा रहा है। हालांकि मृतिका के पिता कतिबुल अंसारी ने पिठौरिया थाने में अपने दामाद सहित ससुराल के 9 लोगो पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

दहेज के लिए पूर्व में भी घर से निकाली जा चुकी थी मृतकाः

मृतिका के पिता ने आवेदन में कहा है कि, उसकी बेटी अनवरी प्रवीण की शादी गांव के ही एनामुल अंसारी नाम के युवक के साथ 2018 मे हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना किया करते थें। बीते वर्ष भी ससुराल वालों ने दहेज के कारन बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। बेटी का घर बसे इस मक्सद से ससुराल वालों से आपसी सुलह कर फिर से बेटी को ससुराल भेज दिया गया था, लेकिन दामाद और ससुराल वाले लगातार दहेज को ले कर प्रताड़ित करते रहें।

मृतका के पिता ने कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कीः

दिनांक 6/5/2021 को शाम 7 बजे मुझे पता चला कि मेरी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने मिलकर कर दिया है, जिसके बाद मैंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। पिठौरिया पुलिस के पहुंचने तक ससुराल वाले सभी घर से भाग चुके थें। लाश के पास सिर्फ दामाद एनामुल अंसारी और उसकी माँ मुनेजा खातून थी। मृतिका के पिता कतिबुल अंसारी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुवे बेटी के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.