महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन 6 फरवरी को और फाइनल 14 फरवरी को होगा…

0

रिपोर्ट वसीम अकरम….
रांची(कांके प्रखंड):
पांचवा महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर शनिवार को कांके रेंडो पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मे कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा कि अध्यक्षता बैठक कि गई। प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने जानकारी देते हुवे बताया कि पांचवा महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन 6 फरवरी को होगा और 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमें भाग लेंगी। प्रवेश शुल्क आयोजन समिति के द्वारा 21 हजार रूपये रखा गया है, जिसमे प्रथम पुरस्कार तीन लाख रुपया नगद और एक बड़ा कप, दुतिय पुरस्कार दो लाख रुपया नगद और एक कप, तृतीय पुरस्कार पचास हजार रुपया नगद, और चतुर्थ पुरस्कार पचास हजार रुपया नगद के रूप मे दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच प्लेयर को ट्रेक सूट दी जाएगी वहीँ मैन ऑफ द सीरीज घोषित प्लेयर को एक मोटरसाइकिल दिया जाएगा।

बैठक मे मुख्य रूप से कांके पूर्वी जिला परिषद सदस्य, संजय महतो, कांके प्रखंड के उप प्रमुख अजय बैठा,समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा,सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, मदन महतो, सूरज प्रकाश, देवचंद मुंडा, संदीप राम, राधा मुंडा, मंगराज मिंज,छोटू मुंडा डॉ विजय मुंडा आदि मौजूद थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.