पूर्व जीप सदस्य सह कोकदोरो इस्लामपुर के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी ने अधिवक्ता मुमताज़ खान को दी बधाई.

0

रिपोर्ट – वसीम अकरम…

रांची(कांके): राज्य सरकार ने अधिवक्ता मुमताज़ खान को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का निदेशक नियुक्त किया है। अधिवक्ता मुमताज़ खान के निदेशक बनने पर कांके के पूर्व जीप सदस्य सह कोकदोरो इस्लामपुर अंजुमन के सदर, मोहम्मद मजीद अंसारी ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी है।

जानकारी देते चले कि झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम जो अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण और आर्थिक विकास के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए झारखंड राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण संगठन हैं, झारखंड सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर अधिवक्ता मुमताज खान को निदेशक पद पर नियुक्ति किया है। पूर्व जीप सदस्य सह अंजुमन सदर, मोहम्मद मजीद अंसारी ने कहा कि अधिवक्ता मुमताज़ खान को निगम का निदेशक बनाए जाने पर पुरे अल्पसंख्यक समाज मे ख़ुशी कि लहर है। मुमताज़ जी हमेशा से हर सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। अपने पेशे से भी लोगो कि सेवा करते आ रहे है। बतौर अधिवक्ता रहते ना जाने कितने लोगो को उनका हक और न्याय दिलाने का काम किया है। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी बहुत बहुत आभार है, कि उन्होंने अधिवक्ता मुमताज़ खान पर भरोसा जताते हुवे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। हम सभी को मुमताज़ खान पर पूरी उम्मीद है कि वे इस पद पर रहते हुवे पुरे ईमानदारी से अल्पसंख्यको के विकास के लिए कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.