पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने खलारी पंचायत के गुलजारबाग में चलाया स्वच्छता कार्यक्रम…

0

रिपोर्ट- मो. मुमताज अहमद…

रांची(खलारी) – खलारी पंचायत के गुलजारबाग एवं एसीसी काॅलोनी में शानिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई दीपांकर कुमार एवं प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जल सहियाओ ने गुलजारबाग स्थित चौक में झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जेई दीपांकर कुमार ने स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर बताया कि, इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर कार्यक्रम राज्य के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा हैं। सफाई अभियान में शामिल जलसहिया अध्यक्ष, रंजना गिरि ने कहा कि आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के तहत खलारी प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव एवं वार्ड में साफ-सफाई बनाए रखना मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता को लेकर नियमित साफ-सफाई पर ध्यान रखना चाहिए।

वहीं यूनियन प्रतिनिधि शैलेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर विषेश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होने लोगों से स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रहने की अपील की। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से आसरेन टोप्पो, तिलेश्वरी देवी, वीणा देवी, बेरनादत खलखो, मंजू देवी, सोनी देवी, प्रभा बाडा, संगीता देवी, अनिता लकड़ा, कुंती देवी, मंजू देवी, रंगीत देवी सहित अन्य पंचायतों की सहिया मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.