बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति के प्रांगण में मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस .

0

रांची: 2 दिसंबर, रविवार को कांके प्रखंड के सुकुरहुटू पंचायत स्थित बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति के प्रांगण में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डायरेक्टर CRC, St. Xavier college के प्रोफेसर, विशिष्ट अतिथि के रूप में Clinical Phigiyologist, डॉ अनुराधा वत्स उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव, राजू सिंह द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य एवं दिव्यांगों के प्रति समर्पित भावो के लिए सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा कीl

इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के अधिकार, नियोजन और प्रशिक्षण पर चर्चा कर उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ और नौकरियों के बारे भी विस्तार से बताया गयाl

अंत में दिव्यांगों के बीच ठंड से राहत हेतु कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के अलावे समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए। संस्था के सभी सदस्य, सचिव राजू सिंह के समर्पित भाव हेतु दिल से उनका आभार व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.