कांके विधानसभा के हर घर में होगी खुशहाली, बहेगी विकास की गंगाः सुरेश बैठा, विधायक, कांके विधानसभा
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांचीः 35 वर्षों से कांके विधानसभा में पैर जमाए भाजपा का, कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने पैर उखाड़ फेंका है। कांके विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक, सुरेश कुमार बैठा का बुढ़मू प्रखंड में जोरदार स्वागत किया गया।
ढोल-मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ थिरकते नवनिर्वाचित विधायक, सुरेश कुमार बैठा.
विकास के मामले में झारखंड के लोग देंगे कांके विधानसभा का उदाहरणः सुरेश बैठा, विधायक
मौके पर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने उत्साह के इस अवसर पर कहा कि, ये ऐतिहासिक जीत मेरी नहीं, बल्कि कांके विधानसभा के जनता की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि, जिस विश्वास से कांके की जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है उस पर मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का पुरा प्रयास करुंगा। जनता ने मुझ पर विश्वास जताया, अब मेरी बारी है कि मैं क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरुं। कांके विधानसभा क्षेत्र की जनता अब देखेगी, कि एक सही प्रतिनिधित्व करने वाले को चुना जाता है तो किस तरह क्षेत्र में विकास की गंगा बहती है। किसी भी मुहल्ला के निवासी अब सरकार की किसी भी विकास योजना से वंचित नहीं रहेगी और ना ही किसी मोहल्ले में मुलभूत सुविधाओं की कमी होगी। झारखंड की जनता कांके विधानसभा को विकास के मामले में मिसाल के तौर पर देखेंगे।
बुढ़मू प्रखंड में आयोजित सम्मान समारोह में बुड़मू प्रखंड अध्यक्ष, बलराम साहू, अख्तर अली, गोपाल तिवारी, जाकिर हुसैन, सदन साहू, तस्लीम अंसारी, शमीम बरियार, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहें।