कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन द्वारा सैंकड़ों छात्र -छात्रा और सिक्षकों के साथ मनाया गया संविधान दिवस.
रिपोर्ट- निकह्त परवीन…
रांची: दिनांक 26 नवंबर 2024 को कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन के द्वारा राजकीय माध्य विद्यालय हरमू हाउसिंग कॉलोनी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुंदाग दीपा टोली,रांची एवं लापुंग ब्लॉक के विभिन्न गांवों में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक – सिक्षिका और ग्रामीण युवाओं ने मिल कर संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा।
इस अवसर पर सभी को हमारे मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुवे जानकारी दी गई। संविधान दिवस के 75वीं वर्ष गांठ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कम्युटिनी वार्तालाप कोऐलिशन के 40 संस्थाओं के साथ कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन रांची झारखंड भी शामिल रहा। ये सभी संस्था साथ मिलकर 12 राज्यों में 1800+युवाओं के लिए प्रभावशाली अनुभवों का सह निर्माण कर रहे हैं,ताकि वे जागरूक नागरिक बन सके जो संवैधानिक मूल्यों को समझें और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करे।