मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया पिठोरिया थाना का घेराव, नवनिर्वाचित विधायक ने वाहन मालिक से दिलवाया सहायता राशि…
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड): बीते शुक्रवार को पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबलिया गाँव मे हाइवा की चपेट मे आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल मे बेहतर ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को ईलाज के दौरान 15 वर्षीय आकाश मुंडा की मौत हो गई, वहीं 18 वर्षीय विशाल मुंडा अब भी जीवन और मौत के बीच झुल रहा है। विशाल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
रविवार को आकाश मुंडा के मृत्यु की खबर पाकर दर्जनों ग्रामीण परिजनों के साथ मील कर मृतक आकाश का शव लेकर पिठोरिया थाना पहुंचे और प्रशासन से मुआवजा की मांग कर ने लगें। घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्नवाचित विधायक, सुरेश बैठा वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल मृतक आकाश मुंडा के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को हाइवा मालिक से 20 हजार रुपया दिलवाया। मौके पर विधायक सुरेश बैठा ने स्वयं से भी नगद 5 हजार रूपये देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सहायता की। इस दौरान थाना प्रभारी, गौतम कुमार राय ने परिजनों ओर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए मनाया और उन्हें अंतिम संस्कार करने के लिए भेजा।