कोरोना संक्रमित मृतक का शव रातु रोड़ कब्रिस्तान में दफन करने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध….
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः राजधानी रांची के रातू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास उस वक्त जमकर हंगामा होने लगा, जब पुलिस-प्रशासन रिम्स से कोरोना संक्रमित मृतक का शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को दफनाने की जगह जलाया जाए. विरोध करने के लिए सड़क पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पुलिस प्रशासन के सामने ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ती रही।
जानकारी देते चलें कि रविवार की सुबह लगभग 9 बजे, रिम्स में हिंदपीढी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी थी, जिसे दफनाने के लिए शव लेकर पुलिस रातू रोड कब्रिस्तान पहुंची, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों ने शव दफनाने के विरोध में पुलिस-प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया. भारी विरोध को देखते हुए मौके पर मौजुद पुलिस अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया, कि आप लोग अपने अपने घरों में वापस चले जाएं शव इस कब्रिस्तान में नही दफनाया जाएगा। कब्रिस्तान के सभी गेट को सील कर दिया है। लॉक डाउन का उल्लंघन और भारी विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा द्रोण कैमरे से भीड़ की फोटोग्राफी शुरु करवा दी गई, जिसके बाद लोग अपने अपने घरों की ओर लौटने लगें।