झारखँड में कोरोना से दूसरी मौत, हिन्दपीढ़ी का रहने वाला था मृतक….

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखंड की राजधान रांची में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत सुबह 9 बजे हो गयी । झारखण्ड में ये कोरोना संक्रमण से हुए मौत का दूसरा मामला है । इससे पहले बोकारो में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है ।

60 वर्षीय मृतक रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो राज्य में जो दूसरी संक्रमित महिला पायी गयी थी उसका पति है। मृतक पहले से ही डायबिटीज, हायपरटेंशन और हृदय रोग से ग्रसित था।

एनएचएम झारखंड द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से राज्य में अब तक कुल 1681 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार 17 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो की मौत हुई है। अभी 231 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट आने बाकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.