लालू यादव के तीनों सेवादार देर रात निकलें कोरोना पॉजिटिव, फिर से होगी लालू की कोरोना जांच…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता, रिम्स में इलाजरत् राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन उनके तीन सेवादारों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से होगी लालू यादव की कोरोना जांच।

लालू यादव के लिए खाना बनाने से लेकर खिलाने तक का जिम्मा सेवादारों पर ही हैः

लालू यादव सेवादारों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजुद संक्रमण की खतरे से बाहर हैं इसकी पुष्टि के लिए फिर से जांच करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके शुभ चिंतकों ने राहत की सांस ली थी, पर देर रात उनके तीनो सेवादारों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लालू प्रसाद के संक्रमित होने की चिंता एक बार फिर से बढ़ गयी है। कारण लगातार अपने सेवादारों के संपर्क में रहने के कारण लालू पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। लालू के लिए भोजन बनाने से लेकर खिलाने तक का जिम्मा इन्ही तीनों सेवादारों पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.