होली त्योहार के बाद लालू प्रसाद यादव भेजे जाएंगे एम्स…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

होली त्योहार के बाद लालू प्रसाद यादव भेजे जाएंगे एम्स…

राँची: रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का मेडिकल बुलेटिन शनिवार को जारी करते हुए उनके चिकित्सक उमेश प्रसाद ने उनके गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए जानकारी दी, कि लालू यादव के किडनी की रिपोर्ट आ गई है। उनकी रिपोर्ट में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। अभी उनकी किडनी 3b स्टेज में है संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा और उनकी बीमारियों का गहन अध्ययन कर ऐम्स भेजने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

रिम्स में नही है नेफ्रोलोजिस्ट चिकित्सकः

वहीं लालू प्रसाद यादव का नियमित इलाज कर रहे चिकित्सक डी.के. झा ने कहा कि, उनकी स्थिति ज्यादा खतरनाक नही है, लेकिन नेफ्रोलोजिस्ट से राय लेनी जरुरी है। चुंकि रिम्स में नेफ्रोलोजिस्ट नही हैं, इसलिए बेहतर सुझाव और ईलाज के लिए उन्हें एम्स भेजा जाएगा, इससे पूर्व मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी फिर कारा अधीक्षक और कोर्ट से भी अनुमति लेनी होगी, जिसमें कुछ समय लगेगा। संभावना जताई जा रही है कि होली त्योहार के बाद ही उन्हें एम्स भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.