राजधानी रांची के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन…..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: शुक्रवार को राजधानी राँची के पत्रकारों नें तोरपा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के पुत्र की निर्मम हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। राँची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हत्या का विरोध करते हुए पत्रकारों नें कहा कि राज्य में आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है या फिर उनके साथ बदसलूकी की घटना घटित हो रही है। पत्रकारों नें राज्य सरकार से मांग किया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून झारखंड में शीघ्र लागू करे और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

गुरुवार को तोरपा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के छोटे बेटे संकेत कुमार की कर्रा थाना क्षेत्र स्थित छाता नदी के समिप जंगल में गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान लगातार जारी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान रांची प्रेस कल्ब संयुक्त सचिव, जावेद अख्तर ने कहा कि पुलिस अगर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.