सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा लगाए आरोपों का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा हेमंत सरकार की उपलब्धियों को नहीं पचा पा रही है भाजपा……
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी
राँची: पिछले दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को सत्ता में शामिल मुख्य दल जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास जो भी बात कर रहे हैं वह निराधार और बेबुनियाद है।
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर दास के दौर में संसाधनों की लूट की छूट थी, निजी कंपनियों को लाभ देने के लिए नीतियां बनाए जाते थे, इसीलिए भाजपा के नेताओं में फ्रस्ट्रेशन और तिलमिलाहट है जो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामने आ रहा है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि रघुवर दास हो दीपक प्रकाश हो या बाबूलाल मरांडी हो यह सभी नेता हेमंत सरकार की उपलब्धि को नहीं पचा पा रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा रघुवर दास के शासनकाल में जमीन के नीचे और ऊपर के संसाधनों को कौड़ियों के मोल में अदानी और शह ब्रदर्स को बेच दिया जाता था। झारखंड में संचालित हो रही कंपनियों को झारखंड के संसाधनो का लाभ नहीं मिल रहा था।
वही उन्होंने रघुवर दास पर वार करते हुए कहा कि झारखंड को बर्बाद करने में शेखर अग्रवाल का अहम भूमिका रही है जिसकी जानकारी धीरे-धीरे जेएमएम पार्टी लोगों तक पहुंचाएगी, लेकिन उससे पहले रघुवर दास बताएं कि कौन है शेखर अग्रवाल और शेखर अग्रवाल की कंपनी में इनके संबंधी की क्या भूमिका है।
गौरतलब है कि शेखर अग्रवाल पूर्व में धनबाद के मेयर भी रह चुके हैं। हालांकि सुप्रिया भट्टाचार्य ने इसको लेकर कोई जानकारी संवाददाता सम्मेलन में नहीं दी है और आने वाले समय में परत दर परत इसे मीडिया के समक्ष रखने की बात कही है।
वहीं उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय पर हुए हमले के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पूर्व सांसद रविंद्र राय आदिवासी मूलवासी के पूर्व घोषित कार्यक्रम को उकसाने के लिए वहां पहुंचे थे जिस वजह से उनके साथ इस तरह की घटना घटी। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाए जिसमें यह प्रतीत हो जाएगा कि रविंद्र राय के द्वारा लोगों को भड़काये गए थे। जिस वजह से उनके साथ इस तरह की घटना घटी।