धनबाद के वासेपुर में अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, दहशत सा माहौल…

0
5

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः धनबाद में अपराधी एक बार फिर बेलगाम हो चुके है।तभी तो अपराधियों ने एक बार फिर से वासेपुर में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बार भी अपराधियों के निशाने पर जमीन कारोबारी नन्हे खान रहे। अपराधियों ने नन्हे खान को करीब आधा दर्जन गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत सा बना हुआ है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है की शाम के करीब नया बाजार के जमीन कारोबारी नन्हे खान वासेपुर स्थित आरा मोड़ की तरफ से लौट रहे थे। इसी बीच मौका देख अपराधियों ने अलीनगर के पास उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और आसानी से चलते बने। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने नन्हे खान को धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर पुलिस जांच करते हुए.

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिटी एसपी, एएसपी सहित बैंक मोड़ और भूली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से वासेपुर में भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि कुछ महीने पूर्व ही वासेपुर के जमीन कारोबारी लाला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है, वहीं एक बार फिर इस घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.