बंद कमरे में फॉरेस्ट ऑफिसर ने महिला की जुते से की पिटाई, फिर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने फॉरेस्ट ऑफिसर की जमकर की धुनाई….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: रांची स्थित वन भवन में कार्यरत्त चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट ऑफिसर संपत कुमार से एक महिला कर्मचारी द्वारा मेहनताना मांगने पर उस महिला को दफ्तर में जूते से पीटने का मामला प्रकाश में आया है।

पीड़ित महिला राखी कुमारी, डोरंडा भवन में दैनिक मजदूरी का काम करती है। लेकिन फॉरेस्ट ऑफिसर संपत कुमार उस महिला से अपने घर में भी दाई का काम करवाता था। पिछले 5 महीने से अधिकारी संपत कुमार ने उसे मेहनताना नही दिया था, जिसके लिए वो बार बार उक्त अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। सोमवार को भी पीड़ित महिला उक्त अधिकारी से मेहनताना मांगने के लिए पहुंची थी, तभी अधिकारी ने महिला की पिटाई जुते से कर दी, और मामले की खबर जब यहां काम करने वाले सैंकड़ों चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगियों को मिली तो सभी कार्यालय में आ धमके और पीड़ित महिला का पक्ष लेते हुए अधिकारी संपत कुमार की धुनाई कर दी।

मामले की खबर मिलने के बाद डोरण्डा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कर्मचारियों के चंगुल से बचा कर आरोपी अधिकारी को कार्यालय से सुरक्षित बाहर निकाला। पूरे मामले में दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की सच्चाई जांचने में जुटी है।

पीड़ित महिला ने पुरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संपत कुमार मुझ से घर का भी काम करवा रहे थें, पिछले पांच महिने से मुझे वेतन नही दिया गया है, लगातार मुझे वेतन के लिए दौड़ा रहे थें, आज जब मैं मेहनताना मांगने के लिए पहुंची तो गाली-गलौज करने लगे और जुते से मेरी पिटाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.