केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला ने गुमला विधायक और मुख्यमंत्री के ब्यान का किया स्वागत, साथ ही सलाह भी दी…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला के केन्द्रीय सचिव, जेरोम जेराल्ड कुजूर ने प्रेस रिलीज जारी कर, गुमला विधायक भूषण तिर्की व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की इस बात का, कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज नहीं बनेगा। केंद्रीय जनसंघर्ष समिति स्वागत करती है। बिहार गजट के माध्यम से प्रकाशित 1999 की अधिसूचना के अनुसार 12 मई 2002 से 11 मई 2022 तक के लिए नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के लिए अधिसूचित है।

बिहार सरकार द्वारा जारी 2-11- 1999 की अधिसूचना को रद्द कर, झारखंड गजट में प्रकाशित करवाए सरकारः

जेरोम जेराल्ड कुजूर ने कहा कि, यदि सही मायनों में हेमन्त सरकार नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज से होने वाले विस्थापन को रोकना चाहती है तो 2022 से पहले बिहार सरकार द्वारा जारी 2-11- 1999 की अधिसूचना को रद्द करने की अधिसूचना झारखंड गजट में पारित कर प्रकाशित करने का काम करे।

मंडल डैम से होने वाले विस्थापन को रोकने के लिए अधिसूचना जारी करे सरकारः

मंडल डैम की समीक्षा करने की बात झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कही थी। इसकी समीक्षा कर 250 लाख पेड़ों को नहीं काटने, एवं मंडल डैम से होने वाले विस्थापन को रोकने के लिए अधिसूचना जारी करे।

टाइगर प्रोजेक्ट में स्थित राजस्व ग्राम के ग्रामीणों को खतियान की कॉपी दे वन विभागः

जेरोम जेराल्ड कुजूर ने ये भी मांग की है कि पलामू व्याघ्र परियोजना के कोर एरिया से जिन गाँव को हटाने व उन्हें जमीन दिखाने का प्रयास लगातार माननीय विभाग द्वारा किया जाता रहा है, सरकार इस पर रोक लगाए। टाइगर प्रोजेक्ट के अन्दर राजस्व ग्राम के उन गाँव के लोगों को खतियान की कॉपी दें, जिन्हें वन विभाग अभी तक नहीं दिया है। वाइल्ड लाइफ कोरिडोर के नाम पर गाँव की जिन जमीनों को चिन्हित किया गया है, उन्हें सार्वजनिक करे।

सिर्फ व्यानबाजी ना कर कदम उठाएं विधायक, भूषण तिर्कीः

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, लातेहार गुमला के केन्द्रीय सचिव, जेरोम जेराल्ड कुजूर ने राजनीतिक व्यान बाजी न कर, इन कार्यों को करवाने की ओर माननीय विधायक भूषण तिर्की को कदम उठाने के लिए अनुरोध किया है।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.