रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
कुल 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा।
स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी आरक्षण बिल, मॉब लिंचिंग विधेयक जो राजभवन द्वारा लौटा दिया गया था, उसमें कुछ सुधार कर फिर से राजभवन भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट और विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड़ विधेयक, जो केंद्र के पास लंबित है, उसे लागू करवाने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करने का लिया गया निर्णय।
नेता प्रतिपक्ष नहीं रहने के कारण जिन आयोगों का गठन अब तक नहीं हो पा रहा है, उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का दिया गया सुझाव।
बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के लिए टीवीएनएल के विस्तारीकरण का दिया गया सुझाव।
विभिन्न परियोजनाओं के लिये अधिग्रहित जमीन के रैयत और प्रभावितों को अविलंब लाभ दिया जाये।