लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के दो जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची…….

0
3

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….

राँची : लोहरदगा में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के दो जवान दिलीप कुमार और नारायण दास घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची। गंभीर हालत में दोनों को रांची के मेडिका अस्‍पताल भेजा गया है। घायल जवानों के नाम दिलीप कुमार और नारायण दास बताये जा रहे हैं। दोनों सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के जवान हैं। एक जवान का जहां पैर आईईडी की चपेट में आया, जबकि दूसरे के शरीर में गंभीर चोट आई है। विस्‍फोट के बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख कर नक्सली दस्ता घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। जानकारी के अनुसाद नक्सलियों की टोह में निकली सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम छापेमारी अभियान के दौरान जंगल से विस्फोटक बनाने का समान समेत नक्सलियों के अन्य समान भी बर बरामद किए हैं।

airlifted

जवानों का हाल चाल लेने के लिए डीजीपी नीरज सिन्‍हा, एडीजी संजय आनंद लाटकर, रांची एसएसपी, सिटी एसपी सहित झारखंड पुलिस के कई अधिकारी मेडिका पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.