सिमडेगा जिले से भी कोरोना पॉजिटिव की हुई शिनाख्त, आंकड़ा हुआ 27…..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः रांची, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमा के बाद अब दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सिमडेगा जिले से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की शिनाख्त हुई है. मंगलवार को हुए संदिग्धों की टेस्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से दो एक बार फिर हिन्दपीढ़ी और एक सिमडेगा जिला के संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कूल संख्या अब झारखंड में 27 हो चुकी है, जिनमें से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

जिस रफ्तार से झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे राज्य सरकार के साथ-साथ राज्यवासियों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है. झारखंड के 24 में से 6 जिलों में कोरोना पोजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें रांची जिला टॉप पर है, रांची जिला में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिनाख्त हुई है, वे सभी हिन्दपीढ़ी के निवासी है और ये सभी मलेशियाई महिला से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की बिते सोमवार को मौत भी हो चुकी है.   

Leave A Reply

Your email address will not be published.