रिपोर्ट- निखहत् परवीन….
रांचीः शुक्रवार को राजधानी रांची के वार्ड 13 स्थित सामलौंग में वार्ड पार्षद के सहयोग से कर्रा सोसायटी और हाशिया के सहयोग से स्वास्थ्य जागरुकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।
आयोजित जांच शिविर में स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों की मुफ्त में स्वास्थ्य जांच कर दवाईयों का भी वितरण निःशुल्क किया गया जांच शिविर में कूल 70 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया साथ ही 50 लोगों की स्वास्थ्य काउंसिलिंग भी की गई। काउंसलिंग के दौरान इन्हें स्वास्थ्य की देखभाल एवं पौष्टिक भोजन लेने की सही जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ. इशानी सिंह ने सलम बस्ती के लोगों को बारिश के मौसम में होने वाली बीमरियों और उससे बचने के उपाय बताए। वहीं वार्ड पार्षद पूनम देवी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सबसे पहले कोविड वैक्सीन लें ताकि वे और उनके आस-पास रहने वाले लोग सुरक्षित रह सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभु दयाल बड़ाइक, कर्रा सोसायटी के अमृता सिंह, गणेश सिंह, मलका तबस्सुम, निखह्त् परवीन, तौसिफ, आदिल और सरका नाज़ का अहम योगदान रहा।