सरायकेला में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में बार बालाओं के डांस पर घमासान…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः झारखंड के सरायकेला में किसान बिल के विरोध में आयोजित जन आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था, जहां रैली शुरु होने से पूर्व बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इस जन आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी पहुंचे थें।  हालांकि कुछ देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया था। बार बालाओं के डांस के दौरान मंच पर कपाली नगर परिषद् की अध्यक्ष, शोभारानी महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो सहित कई कांग्रेसी नेता मौजुद थें।

घड़ियाली आंसू बहाने वाले वहाँ बैठ कर डांस का आनंद उठा रहे थेः कुणाल षाड़ंगी़, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

इस मामले में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, कांग्रेस के केन्द्रीय नेता से लेकर प्रदेश के स्थानीय नेता तक केंद्र द्वारा लाये गए किसान कानून पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ये विचारणीय बात है कि कृषि कानून के विरोध के लिए बुलाये गए जन आक्रोश रैली में लोगों को लुभाने के लिए बार बालाओं का डांस परोसा जा रहा था और किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले वहाँ बैठ कर डांस का आनंद उठा रहे थे। यहां किसानों और आम लोगो का समर्थन नहीं था, बल्कि भीड़ जुटाने के लिए नाच गाना का कार्यक्रम किया गया था।

जन आक्रोश रैली में बार बालाओं का डांस अनुचित, संज्ञान में लिया गया हैः प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उनके किसी भी कार्यक्रम से पूर्व पारंपरिक नृत्य संगीत को सही ठहराया, लेकिन हिन्दी गानों पर बार बालाओं के डांस को अनुचित ठहराते हुए कहा कि आयोजकों पर पार्टी संज्ञान संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.