बाघमारा में CISF और कोयला चोरों में मुठभेड़, चार की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी…..

0
13

रिपोर्ट:- अशोक कुमार….

धनबाद : कतरास का बाघमारा क्षेत्र शनिवार की रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अंधेरी रात में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच कई लोगो के चीखने की गूंज भी सुनाई देने लगी। घटनास्थल पर भगदड़ सा माहौल बन गया और देखते ही देखते चार लोगो के शव जमीन पर तड़पता नजर आने लगा, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी होकर बेसुध पड़ा था। सारी घटना CISF द्वारा गोली चलाने से उत्पन्न हुआ।

­

आप को बताते चले की BCCL के कई खदानों और साइडिंग की जिम्मेवारी CISF पर है। घटना की शुरुआत बाघमारा के डुमरा साइडिंग में शनिवार की रात्रि कोयला चोरों का जमावड़ा हुआ था। सभी साइडिंग से कोयला चोरी कर रहे थे। उसी समय कोयला चोरों को देख CISF की पेट्रोलिंग गाड़ी कोयला चोरों को ललकारा लेकिन वे भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। क्योंकि कोयला तस्कर हरवे हथियार के साथ मोर्चा संभाले हुए थे और हुआ वही जिसका डर था। दोनों ओर से गर्मागर्म बहस शुरू हो गई।

फिर देखते ही देखते गोली चलने लगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों तरफ से करीब तीस से पैंतीस राउंड फायरिंग की गई। CISF के पेट्रोलिग वाहन में गोली लगने का निशान भी दिखाई दे रहा है। CISF द्वारा चलाई गई गोली छह लोगों को लगी, जिससे चार लोगों की मौत वही हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रात में ही CISF और पुलिस ने सभी शव को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच पहुंचा दिया जहाँ से दो जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया।

घटना के बाद वरीय पुलिस के कई अधिकारी बाघमारा थाना में कैंप कर वस्तुस्थिति की पड़ताल कर रहे हैं। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के वहां भगदड़ मच गई। घटना स्थल से CISF ने दर्जनों बाइक जब्त किया है। सूत्र बताते हैं कि CISF द्वारा चलाई गई गोलियां सभी के कमर के ऊपर और माथे पर लगी हैं। आखिर वहां कैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि CISF ने सीधे लोगों को निशाना बना गोलियां चला दी। यह जांच का विषय है, जिसका सही जवाब भी CISF के ही पास है।

जानकार कहते हैं कि हवाई फायरिंग कर या पैरों को निशाना बनाकर भी हमलावर को नियंत्रित किया जा सकता था। लेकिन जवानों ने ऐसा नहीं किया। जो पुलिसिया जांच में ही खुलासा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.