बराकर नदी में ईसीएल कर्मी ने तेज गति से कुदाया कार, कर्मी की मौत…

0
4

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी में सोमवार को लोगों ने एक सफेद रंग की कार नदी के पानी में डूबी हुई अवस्था में देखी। जिसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। लोगों का हुजूम कार के पास पहुंच कर जब कार का दरवाजा खोल कर देखा तो सभी के होश उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के आने के बाद युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई, जो ECL कर्मी बताए जा रहे हैं।

चश्मदीदों की माने तो रविवार की रात युवक अपने कॉलोनी से तेज रफ्तार के साथ कार चलाता हुआ निकला था। जिसके बाद आज उसकी कार और वह नदी की गहराई में डूबी हुई मिली। चिरकुंडा पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई। उसके बाद पुलिस ने JCB की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

यह घटना हादसा है या फिर सुसाइड, फिलहाल पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक राहुल कुमार कुमारधुबी के कोलियरी कॉलोनी में रहता था और वो माले नेता नागेंद्र कुमार के दामाद थें। राहुल के दो बच्चे भी हैं। इस घटना के बाद मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी समेत ECL के कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली और मृतक के परिवार को ढांढस दिलाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.