Immunity से खत्म होता है कोरोना वायरस, Alcohol से नहीः रामदेव

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

Immunity से खत्म होता है कोरोना वायरस, Alcohol से नहीः रामदेव

रांचीः कोरोना वायरस पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा, कि इससे आज पूरे विश्व में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिन देशों में ठंड ज्यादा है, वहां कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा है, भारत के लोगों को आतंकित होने की जरुरत नही है। विदेश से आने वाले लोगों को भारत में आने दें, लेकिन उन लोगों को एक सुरक्षा चक्र में रखा जाए, साथ ही कुछ दिनों तक ऐसे लोगों को ट्रैक करते रहें। सिर्फ शरीर का तापमान देख कर कोरोना का पता नही लगाया जा सकता। एनआरआई को भी 10 दिनों तक ट्रैक करने की जरूरत है।

गांव के लोगों को मास्क पहनने की जरुरत नहीं, सिर्फ बाहरी लोगों से दूरी रखेः बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी परेशान है, लेकिन उन्हें डरने की जरुरत नही है। गांव घर को स्वच्छता रखे, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नही है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना हवा में नहीं फैलता है। वर्तमान में सेनेटाइजर और मास्क का धंधा फल-फूल रहा है। संक्रमित लोगों से बचे और तीन फीट की दूरी बनाए रखे।

उन्होंने कहा कि शराब से हाथ धोने पर कोरोना वायरस खत्म होता है, ऐसे भ्रम से बचने की जरूरत है। शरीर की रोग निरोधक क्षमता बढ़ा कर ही कोरोना ले लड़ा जा सकता है, इसके अलावा योगा भी काफी फायदेमंद है इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने में।

जड़ी बूटी में गिलोय, तुलसी पत्ता, हल्दी, काली मिर्च और अदरक लाभकारी हैः

बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा पांच प्रकार के घरेलू उपोयग में आने वाले जड़ी बुटी और मसालों को बताया, इनकी मानें तो उपरोक्त सामाग्रियों का काड़ा कोरोना में काफी फायदेमंद है। इस काढ़े के उपयोग से रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है।

पांच प्रकार के योगा करके बढ़ाया जा सकता है इम्युनिटी सिस्टमः

भश्रीका (डीप ब्रीथिंग),  कपाल भाति, अनुलोम विलोम और भयंभृम जैसे योगा करके भी शरीर का इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.