पूर्वी सिंहभूम भी पहुंचा कोरोना वायरस, 164 में 78 हो चुके हैं डिस्चार्ज, 83 पॉजिटिव मरीजों का ईलाज जारी…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

पूर्वी सिंहभूम भी पहुंचा कोरोना वायरस, 164 में 78 हो चुके हैं स्वस्थ 83 पॉजिटिव मरीजों का ईलाज जारी…

रांचीः झारखंड के 24 में से 13 जिलों में आतंक मचाते हुए कोरोना वायरस अब पूर्वी सिंहभूम भी जा पहुंचा है। इस तरह अब झारखंड के 14 जिलों में कोरोना वायरस की पहुंच हो चुकी है।


पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया से एक छात्र और एक छात्रा कोरोना स्वाब टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये दोनो छात्र छात्रआ बिते 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थें। जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि कर दी है। फिलहार चाकुलिया क्षेत्र को कंटोन्मेंट जोन घोषित कर घेराबंदी का काम शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही अब राज्य में कूल कोरोना पॉजिटिव केश 164 हो चुका है, जिसमें से 78 स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 83 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज चल रहा है, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।

वहीं गिरिडीह में जो 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह कुछ दिन पहले ही गुजरात के सूरत से लौटा था।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.