सुरेश कुमार बैठा ने दी भाजपा विधायक समरी लाल के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी, वसीम अकरम

सुरेश कुमार बैठा ने दी भाजपा विधायक समरी लाल के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

राँची: भारतीय जनता पार्टी के कांके विधायक, समरी लाल की मुश्किलें बढ़ सकती है। झारखंड हाईकोर्ट में उनके निर्वाचन को चुनौती देने के लिए कांके से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके सुरेश कुमार बैठा ने याचिका दायर की है। याचिका में चुनाव नामांकन के समय गलत जाति प्रमाण पत्र को आधार बनाया गया है।

नॉमिनेशन के दौरान भी जाति प्रमाण पत्र का मामला उठाया गया थाः

 सुरेश कुमार बैठा ने याचिका दायर कर भाजपा विधायक समरी लाल के निर्वाचन को रद्द करने की गुहार हाईकोर्ट में लगायी है। झारखंड उच्च न्यायालय पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि नॉमिनेशन के दौरान भी हमने इस मामले को लेकर विरोध किया था, जिसके बाद एक घंटा के लिए नॉमिनेशन रोक दी गई थी, लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास के दबाव के कारण आर.ओ. ने उनका नॉमिनेशन स्वीकृत कर लिया था, जिसके बाद समरी लाल भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए थें।

बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेश बैठा ने उस दौरान भी हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने चुनाव के पहले या चुनाव के बाद इस तरह के ऑब्जेक्शन दायर करने की दलील दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को सुरेश बैठा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.