बरहेट थाना प्रभारी पर मुख्यमंत्री ने दिया आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आदेश…

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। थाना प्रभारी पर एक युवती के साथ मारपीट करने का आरोप है।

डीएसपी की जांच में थाना प्रभारी हरीश पाठक दोषी पाए गए हैं, दर्ज होगा आपराधिक मामलाः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने जांच रिपोर्ट सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर बरहेट थाना प्रभारी, हरीश पाठक दोषी पाए हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी एम.वी. राव ने कहा कि, झारखण्ड पुलिस सदैव जनता के लिए और जनता के साथ है।

थाना प्रभारी हरीश पाठक पर ये था मामलाः

मुख्यमंत्री को घटना की वीडियो क्लीप भी सौंपी गई है, जिसमें ये स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि थाना प्रभारी एक दलित लड़की के साथ किस तरह पेश आ रहे हैं। वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ मारपीट करते और अपशब्द कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.