ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव, गणतंत्र दिवस, सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री……

0
3

राँची: 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस समाराेह में आने-जाने वालाें काे किसी प्रकार की काेई परेशानी ना हाे, इसके लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। 26 जनवरी की सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनाें के प्रवेश पर पूरी तरह से राेक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न रूट काे डायवर्ट भी किया गया है। इसको लेकर प्रभारी ट्रैफिक एसपी साैरभ ने ओदश जारी किया।

प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने यातायात व्यवस्था में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियाें और कर्मियाें काे निर्देश दिया है कि प्रवेश वर्जित मार्ग पर किसी भी हाल में वाहनाें नहीं जाने दें। ड्यूटी के दाैरान कहीं पर भी किसी प्रकार की काेई परेशानी हाेती है ताे तुरंत अपने वरीय अधिकारियाें से संपर्क करें।

शहर के बंद और डायवर्ट किए गए ये रूट:-

*बूटी मोड़ से बरियातू राेड में छोटे वाहन करमटोली चाैक से जेल चाैक आ-जा सकेंगे।

*एटीआई मोड़ से सिदाे-कान्हू मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

*बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ की ओर भी वाहन जा सकेंगे।

*मान्या पैलेस के ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की ओर आने-जाने के लिए सामान्य परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। आम लाेग ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट करमटोली हाेते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

*कांके रोड, रातू रोड और रेडियम चाैक की ओर से बोड़ेया रोड और एदलहातु की ओर जाने वाले लाेग जेल चाैक, करमटोली चाैक, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

*बोड़ेया रोड से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहन करमटोली चाैक से जेल चाैक की ओर परिचालन कर सकेंगे।

*हाॅट लिप्स से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। समारोह में भाग लेने वाले वाहनों की ही इंट्री मिल पाएगी।

*जेल चाैक की ओर से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चाैक होते हुए बूटी मोड़ जा सकेंगे।

*करमटोली चाैक से डीसी आवास की ओर समारोह में भाग लेने वाले वीआईपी, मीडिया व अफसराें द्वारा उपयाेग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

इन जगहाें पर पार्किंग की व्यवस्था :-

*राज्यपाल के कारकेड व वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर हाेगी।

*पदाधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर-पितांबर पार्क के पास बने पार्किंग स्थल में हाेगी।

*पीला पासयुक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम बने पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क कर सकेंगे।

*हरा पासयुक्त वाहन बापू वाटिका के सामने बने पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे।

*आम लाेग ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ पर फुटबाॅल मैदान में गाड़ी पार्क कर सकेंगे।

*बाहर से शहर में आने वाले वाहनों की इन स्थानाें तक ही इंट्री की अनुमति

कांके से बाेड़ेया के रास्ते शहर की ओर आने वाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची की ओर आने वाले वाहन बिरसा चाैक तक, गुमला-सिमडेगा से अरगाेड़ा के रास्ते रांची की ओर आ वाले वाहन कटहल मोड़ तक,
पलामू-लोहरदगा से रांची की ओर आने वाले वाहन पंडरा तक,
गुमला-सिमडेगा से रांची आने वाले वाहन आईटीआई बस पड़ाव तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चाैक तक ही आ पाएंगे। जमशेदपुर सदाबहार चाैक हाेते हुए रांची आने वाले वाहन कुसई घाघरा तक,
पतरातु से कांके हाेते हुए रांची आने वाले वाहन चांदनी चाैक तक, बूटी मोड़ से बरियातू हाेते हुए रांची आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक, कोकर मोड़ से लालपुर की ओर आने वाले वाहन कोकर तक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.