लालू यादव के सेवादार, असगर ने पकड़ा पलामू एसडीओ का कॉलर, की बदतमीजी…

0
10

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….

पलामू : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सेवादार असगर ने पलामू एसडीओ राजेश कुमार साह का पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर कॉलर पकड़ बदसलूकी की। हालांकि असगर द्वारा  एसडीओ के साथ की गयी बदसलूकी पर एसडीओ के बॉडीगार्ड ने असगर को पकड़ लिया, पर राजद नेताओ के दवाब के आगे तत्काल ही असगर को छोड़ दिया गया। जिसके बाद वो हवाई अड्डे पर लगे काले रंग की एसयूवी में बैठकर मेदिनीनगर परिसदन के लिए निकल गया।

 

मौका था राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पलामू हवाई अड्डे पर पहुंचने का,  जहां वें तीन दिनों के दौरे पर आज पलामू पहुंचे। पलामू पहुचते ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

आपको बता दें कि आचार संहिता मामले में 8 जून को पलामू सिविल कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की पेशी होनी है, वहीं मेदिनीनगर शहर स्थित परिसदन में लालू दरबार का जनता दरबार भी लगेगा, जहाँ लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे और पार्टी के विस्तार के साथ मजबूती  प्रदान करने को लेकर विशेष चर्चा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.