पंचायत चुनाव को देखते हुए आजसू ने जेल भरो अभियान की तिथी में किया बदलाव…
आजसू के जेल भरो अभियान की तिथी बदली, 14 अप्रैल की जगह अब 22 जून, आजसू पार्टी के संकल्प दिवस के दिन होगा जेल भरो आंदोलन। पंचायत चुनाव को देखते हुए जेल भरो अभियान की तिथी आगे बढ़ाई गयी। 14 अप्रैल को पूरे झारखंड में बाबा साहेब, भीमराव अंबेडकर को दी जाएगी श्रद्धांजलि, सात-सूत्री मांगों पर आजसू के नेता-कार्यकर्ता करेंगे चर्चा।
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए आजसू पार्टी द्वारा 14 अप्रैल को होने वाला जेल भरो आंदोलन अब आजसू पार्टी के संकल्प दिवस, यानी 22 जून को होगा। ज्ञात हो कि आजसू पार्टी ने सात-सूत्री मांगों को लेकर बाबा साहेब की जयंती पर जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया था, जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी।
केन्द्रीय कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, संकल्प दिवस के दिन 22 जून को होगा जेल भरो आंदोलनः हकीम अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष, रांची जिला
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन पूरे राज्य में आजसू पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे साथ ही सात सूत्री मांगों पर परिचर्चा भी करेंगे। सात सूत्री मांगों में मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखण्ड के संसाधनों का लूट बंद करने के साथ झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है।
सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जेल भरो आंदोलन की तैयारी में जुटे रहेंः कार्यकारी अध्यक्ष़ रांची जिला, आजसू
आजसू पार्टी के रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष, हकीम अंसारी इस बात की जानकारी दी। कार्यकारी जिलाध्यक्ष, हकीम अंसापी ने रांची जिला के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों पर आंदोलन की तैयारी में लगे रहे। जबतक आजसू पार्टी की 7 सूत्री मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक आजसू अपना आंदोलन जारी रखेगी।