कृषि मंत्री ने केन्द्र के भरोषे किसानों को दिया आश्वासन, अगर सही समय पर यूरिया झारखंड नही पहुंची, तो कई किसान हो जाएंगे तबाह…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः लॉक डाउन में झारखंड के सब्जी उत्पादक किसानों की कमर पहले ही टुट चुकी है और अब यूरिया नहीं मिलने से पूरे झारखंड के किसान परेशान हैं। अगर जल्द ही किसानों को यूरिया उपलब्ध नही करवाया गया तो इस साल धान की उपज पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

हरी सब्जी में हो चुका है नुकशान, इसलिए कर्ज लेकर करनी पड़ी धान की खेतीः

किसान बताते है कि धान के खेत से खर-पतवार की निकासी पूरी कर ली गई है और अब खेतों में यूरिया डालना बाकी रह गया है, लेकिन बाजार में यूरिया खाद उपलब्ध ही नही है। अगर किसी दुकान में यूरिया खाद उपलब्ध भी है, तो उंचे मुल्य में बिक्री की जा रही है। इस हालात में अगर जल्द ही सरकार की ओर से किसानों को खाद उपलब्ध नही करवाया गया, तो धान की खेती बर्बाद हो जाएगी।

सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लेः अनिल टाईगर, भाजपा नेता सह जिप सदस्य, कांके  

वहीं कांके प्रखंड से जिला परिषद् सदस्य, अनिल टाईगर ने किसानों की समस्या को देखते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है और देश की गरीब जनता भुखमरी के कगार पर है, ऐसे में अगर धान की फसल बर्बाद होती है, तो अनुमान लगा सकते है कि देश और राज्य में क्या स्थिति उत्पन्न हो सकती है। भाजपा नेता अनिल टाईगर ने हेमंत सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि ये सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्या की ओर सरकार का कोई ध्यान नही है। हेमंत सरकार का ध्यान किसानों की समस्या की ओर आकृष्ट करवाते हुए कहा कि सरकार में जरा सी भी किसानों के प्रति सहानुभूति है, तो किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए, ताकि सही समय पर किसान अपने खेतों में खाद डाल सकें।

कृषि मंत्री ने किसानों को दिया आश्वासन, जल्द दूर होगी यूरिया की किल्लतः

वहीं राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी किसानों की इस समस्या को लेकर काफी गंभीर हैं। विभागीय मंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने का निर्देश दिया है। मंत्री, बादल पत्रलेख ने राज्य के किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही राज्य में खाद की किल्लत दूर कर दी जाएगी और कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.