मिली दो सफलता के बाद झारखंड पुलिस का हौंसला बुलंद, डीजीपी ने कहा मुख्यधारा में लौटें, मील कर करेंगे झारखंड का नवनिर्माण…

0
3

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा झारखंड में संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार झारखंड पुलिस को सफलता मील रही है। 15 और 16 जुलाई को 1 नक्सली कमांडर और एक पीएलएफआई कमांडर को मार गिराने के बाद झारखंड पुलिस के मुखिया, डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में विकास की असीम संभावनाए हैं। मुख्य धारा से भटके लोग मुख्यधारा में वापस लौटें, हम सभी मील कर झारखंड का नवनिर्माण करेंगे।

बताते चलें कि पिछले दो दिनों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक सीपीआई माओवादी संगठन के रिजनल सजिव और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के ईनामी उग्रवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। 15 जुलाई को गुमला जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुरुमगढ़ा के जंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर सह सचिव 15 लाख के इनामी बुद्धेश्वर को मुठभेड़ में मार गिराया, तो वहीं दूसरी तरफ 16 जुलाई की रात्रि में खूंटी-चाईबासा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी शनिचर सुरीन को मार गिराया गया।

भाकपा माओवादी बुद्धेश्वर, रीजनल कमेटी के साथ-साथ कोयल शंख जोन का सचिव भी था। बुद्धेश्वर के खिलाफ गुमला, लोहरदगा, लातेहार, सिमडेगा और गढ़वा जिले में कूल 109 मामले दर्ज थें। मौके से 1 ए.के. 47, दो इंसास राइफल, आईईडी, समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। वहीं 16 जुलाई की रात में खूंटी और चाईबासा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स और झारखंड पुलिस की मुठभेड़ पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के उग्रवादियों के साथ हुई, जहां उग्रवादियों ने फोर्स को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद फोर्स द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें शनिचर सुरीन मारा गया, शनिचल सुरीन को संगठन में चरका नाम से भी जाना जाता था। इसके उपर 10 लाख का इनाम घोषित था। शनिचर सुरीन मूल रूप से गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र स्थित गुंडीकेरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किया है। इस मामले की जानकारी सीआरपीएफ के डीआईजी संजय लाटेकर और राज्य पुलिस के मुखिया, नीरज सिन्हा ने संयुक्त रुप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

ये भी देखेंः

Leave A Reply

Your email address will not be published.