सरना धर्मकोड़ राज्य सरकार द्वारा पास किए जाने के बाद दिल्ली किया जाएगा कूचः डा. करमा उरांव

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः अलग सरना धर्म कोड की मांग को लेकर राज्य आदिवासी समाज और आदिवासी संस्कृति सरना धर्म रक्षा अभियान के तत्वावधान में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी कार्य योजना एवं रणनीति की घोषणा की गई।

सरना धर्म कोड नहीं रहने के कारन हो रहा है धर्मान्तरणः

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉक्टर करमा उरांव ने कहा कि अलग धर्म कोड की मांग को लेकर पिछले 20 तारीख को आयोजित रैली अभूतपूर्व रही। इस मुद्दे पर हमारी मुलाकात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि मैं विशेष सत्र बुलाकर सरना धर्म कोड पास करवाऊंगा। सरना धर्म कोड नहीं होने के कारन ही धर्मांतरण किया जा रहा है। राज्य सरकार इसे पास करके केंद्र के पास भेजती है, तो इसे केन्द्र सरकार से पास कराने के लिए दिल्ली में संसद मार्च किया जाएगा।

लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था के विषय को लोग मजाक ना बनाएंः डा. करमा उरांव

डा. करमा उरांव ने ये भी कहा कि सरना धर्म को चुनौती देने वालों को हम चेतावनी देना चाहेंगे कि वह हमारी राह में रोड़ा ना अटकाएं, बल्कि विधानसभा से पारित करवाने में सहयोग करें। लाखों करोड़ों लोगों की आस्था के विषय को लोग मजाक ना बनाएं। भाजपा, आरएसएस की दलाली करना बंद करें। सरना पूजा स्थल ही नहीं धर्म भी है।

सरना कोड़ नहीं तो वोट नहींः बंधन तिग्गा, सरना धर्म गुरु

वही धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि मंत्री रामेश्वर उरांव के तरफ से भी हमें आश्वासन मिला था कि मॉनसून सत्र में इस धर्मकोङ को विधानसभा से पारित करा लिया जाएगा, लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में मॉनसून सत्र में पास नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र में इसे विधानसभा से पास करवा कर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। अगर राज्य सरकार या केंद्र सरकार हमें अपना अलग कोड नहीं देती हैं, तो व्यापक आंदोलन देशभर में किया जाएगा। पूरे देश में सरना धर्मावलंबी सड़क पर निकलकर चक्का जाम करेंगे और  पूरे देश में आर्थिक नाकेबंदी कर दी जाएगी, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बंधन तिग्गा ने ये भी कहा कि आदिवासियों ने ही वोट देकर हेमंत सोरेन को राज्य का कमान सौंपा है, अगर ये सरकार सरना धर्म कोड पास नही करती है तो फिर इस सरकार को भी आदिवासी वोट नही करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.