धनबाद के बाद अपराधियों ने गोविंदपुर में भी दहशत फैलाना किया शुरु, खालसा होटल के बाहर भी किया बम विस्फोट…
रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…
धनबाद : धनबाद शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दहशत फैलाने के बाद अब अपराधियों ने गोबिंदपुर की ओर रुख किया है। सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी खालसा होटल के समक्ष पहुंचे और दो बम धमाका कर भाग खड़े हुएं। चुंकि ये बम किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि खाली स्थान पर किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि, धनबाद की तरह यहां भी ये अपराधी दहशत कायम कर रंगदारी की मांग करने वाले हैं।
शक्तिशाली बम नहीं थाः
अपराधियों द्वारा जिस बम का विस्फोट प्रतिष्ठानों के समक्ष किया जा रहा है, वो कोई शक्तिशाली बन नहीं, बल्कि डब्बे में बारुद भर कर सुतली लपेट कर बनाया गया, सुतली बम है, जिसके विस्फोट से काफी तेज आवाज होती है और लोग डर जाते हैं, जो अपराधियों का मक्सद भी है।
बम विस्फोट करने का उद्देश्य सिर्फ दहशत कायम करना हैः
खालसा होटल के सामने दिन हो या रात, हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अपराधियों ने यहां उस वक्त विस्फोट किया जब, सुबह के समय यहां सन्नाटा पसरा था। घटना की खबर मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस के अलावा जिले के ऊंच पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल का मुआयना किया।
व्यापारी और आम लोगों को डरने की जरुरत नहींः पुलिस कप्तान
पुलिस का मानना है कि एक विशेष अपराधी गिरोह मध्यम वर्ग के व्यापारियों को टारगेट कर खौफ कायम करने के प्रयास में लगी है, ताकि व्यापारी आसानी से रंगदारी देने के लिए तैयार हो जाएं। पुलिस कप्तान ने कहा आगे कहा कि व्यापारी और आम लोगों को डरने की जरुरत नहीं है। इस गिरोह के लोग जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।